ग़ाज़ीपुर में किशोर पर तलवार से हमला: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की तलाश जारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में एक किशोर पर तलवार से हमला करने के आरोप में उत्तम यादव को गिरफ्तार किया गया है। नगसर हाल्ट थाना पुलिस ने रविवार को यह कार्रवाई की। हमले में इस्तेमाल की गई तलवार भी जब्त कर ली गई है। यह घटना दो दिन पहले हुई थी।
नगसर नेवाजू राय निवासी 16 वर्षीय शाहिद खाँ अपने घर के बाहर रास्ते में खड़ा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक तलवार लहराते हुए जा रहे थे। उनकी बाइक शाहिद से टकरा गई, जिसके बाद युवकों ने उस पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया।
हमलावरों ने शाहिद को लात-घूंसों से भी पीटा। जब किशोर ने शोर मचाना शुरू किया, तो दोनों हमलावर तलवार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।
घायल किशोर की मां जुबैदा खातून ने नगसर हाल्ट थाने में उत्तम यादव और प्रीतम यादव सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उत्तम यादव से पूछताछ की और उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया।
पुलिस फरार दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष फरार आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उत्तम यादव पर दो महीने पहले भी बगल के गांव के एक युवक पर पेचकस से हमला करने का आरोप है।
