गाजीपुर में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर से किशोर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अंबेडकर मोड़ से लगभग 100 मीटर पश्चिम दिशा में हुआ।
मृतक की पहचान सात्विक उर्फ हर्ष (14 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में प्रियांशु सिंह (पुत्र पंचम सिंह) और सत्यम ठठेरा (पुत्र मुकेश ठठेरा) शामिल हैं।
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक हंसराजपुर से यूसुफपुर स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गाजीपुर भेजा। डॉक्टरों ने सात्विक को मृत घोषित कर दिया। सत्यम ठठेरा की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल से वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
थाना शादियाबाद प्रभारी श्याम जी यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।