Today Breaking News

गाजीपुर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस पूछताछ कर रही

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में कृष्णा बिंद (पुत्र मिट्ठु बिंद) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को उसे लंका बस स्टैंड के पास से पकड़ा। मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराओं को भी जोड़ा गया है।
मामला 23 सितंबर का है, जब पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर भगाया गया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 137(2) और 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान 26 सितंबर को पुलिस ने पीड़िता को बरामद कर लिया था। पीड़िता के मेडिकल परीक्षण और बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 64(2) बीएनएस और 5L/6 पॉक्सो एक्ट की धाराओं को जोड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी कृष्णा बिंद गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक मुकदमा दर्ज है और उसकी आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
 
 '