Today Breaking News

गाजीपुर में चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बहरियाबाद पुलिस ने अवैध तमंचा और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को उदंती नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 19 वर्षीय इरफान उर्फ अरमान पुत्र असलम अंसारी, निवासी आराजी कस्बा स्वाद, थाना बहरियाबाद, गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक .315 बोर का देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अतिरिक्त, एक चोरी की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी मिली, जिस पर गलत नंबर प्लेट UP61AQ8881 लगी थी। वाहन का सही नंबर UP35AZ4372 है।

यह चोरी की मोटरसाइकिल सैदपुर थाना में दर्ज मुअसं-182/2025, धारा-303(2) बीएनएस से संबंधित है। बहरियाबाद पुलिस ने इरफान उर्फ अरमान के खिलाफ मुअसं-183/2025, धारा-317(2)/319(2)/318(4)/336(2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि उसका चालान भेजते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '