गाजीपुर में स्कूटी की टक्कर से महिला की मौत, केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला मेवाती देवी (45) की मौत हो गई। यह घटना मरदह हनुमान मंदिर के पास तब हुई जब एक स्कूटी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
पुलिस के अनुसार, मरदह से गाजीपुर की ओर जा रहे बाइक सवार को गलत लेन से आ रही स्कूटी ने टक्कर मारी। टक्कर के बाद बाइक पर पीछे बैठी मेवाती देवी गिरकर अचेत हो गईं। स्कूटी पर सवार दो युवतियां मौके से फरार हो गईं।
घायल मेवाती देवी को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति वशिष्ठ राम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात स्कूटी सवार युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।