गाजीपुर में अलग अलग सड़क हादसों में 7 घायल, सभी अस्पताल में भर्ती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां और सुहवल थाना क्षेत्रों में हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
हादसों की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर मामलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों के परिजनों को सूचना मिलने पर उनमें चिंता फैल गई।
पहली घटना जमानियां कोतवाली क्षेत्र के एनएच-24 पर एक निजी स्कूल के पास हुई, जहां एक पिकअप और डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक राहुल (21) सहित विशंभर (23), गोविंद (31), नन्हक (22) और विकास (25) घायल हो गए।
ग्रामीणों के अनुसार, पिकअप चालक राहुल बहादुरपुर से भूसा लेकर डेवढ़ी की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया।
दूसरी घटना सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट-बारा नेशनल हाईवे 124C पर हुई। डेढ़गांवा निवासी विकास शर्मा (26) बाइक से गाजीपुर से अपने घर जा रहे थे, तभी रेवतीपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
समाजसेवी हरिपाल राय ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति के कारण उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
तीसरी घटना भी सुहवल थाना क्षेत्र के गरुआ-मकसूदपुर के पास एनएच-24 पर हुई। यहां पिपरा निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग राम आधार यादव साइकिल से घर जा रहे थे, तभी वे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और राज नारायण ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।