Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 71 उपनिरीक्षकों और आरक्षियों का स्थानांतरण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस विभाग में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। एसपी डॉ. ईरज राजा के आदेश पर कुल 71 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया, जिनमें उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षी शामिल हैं।
यह आदेश 13 सितंबर 2025 को जारी किया गया था, जिसे अब लागू करते हुए सभी को नई तैनाती दी गई है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह कदम पुलिस व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

उपनिरीक्षक स्तर पर 11 का तबादला पुलिस लाइन से विभिन्न थानों और चौकियों पर 11 उपनिरीक्षकों की तैनाती की गई है। महत्वपूर्ण बदलावों में अरविन्द कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी शहनिन्दा, थाना मुहम्मदाबाद भेजा गया। जितेन्द्र नारायण यादव को बाना जमानिया और सूर्यकान्त यादव को बाना सुहवल भेजा गया। अखिलेश यादव की तैनाती थाना करण्डा में की गई।

कमलेश गुप्ता को थाना करीमुद्दीनपुर, जबकि जुल्फिकार अली को बाना मरदह भेजा गया। शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय को वरिष्ठ उपनिरीक्षक के रूप में थाना शादियाबाद में तैनाती दी गई। वहीं, आनन्द गुप्ता उपाध्याय की हंसराजपुर चौकी प्रभारी पद से ट्रांसफर निरस्त कर उन्हें वहीं यथावत रखा गया है।

मुख्य आरक्षी स्तर पर 31 तबादले मुख्य आरक्षियों में भी कई नामों का स्थानांतरण हुआ। चन्द्रजीत पासी, मनोज कुमार यादव और भीमसेन सिंह को थाना करण्डा भेजा गया। निवेदिता यादव (महिला आरक्षी) को बाना नन्दगंज में तैनाती दी गई। राजीव कुमार, मोहसिन कमाल अंसारी और सुरेश कुमार तिवारी को क्रमशः शादियाबाद, कासिमाबाद और नोनहरा क्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिली। कुल मिलाकर, मुख्य आरक्षी स्तर पर करीब तीन दर्जन कर्मियों का पुनर्विन्यास किया गया।

आरक्षी स्तर पर 29 कर्मियों की तैनाती बदली आरक्षी स्तर पर भी बदलाव की लंबी सूची जारी हुई। राघवेन्द्र मिश्र, राजेश कुमार, शुभम कुमार और अराधना देवी (महिला आरक्षी) को थाना करण्डा भेजा गया। दीपा सिंह (महिला आरक्षी) को भी करण्डा थाने में तैनाती दी गई। मनीष कुमार और मनोज गुप्ता को जंगीपुर भेजा गया, जबकि आकांक्षा (महिला आरक्षी) को नन्दगंज से जंगीपुर स्थानांतरित किया गया। विपिन कुमार, शिव गोविन्द और सोनू सरोज को करीमुद्दीनपुर थाने में नियुक्त किया गया। अंजनी कुमार द्विवेदी को अभियोजन कार्यालय और श्रवण कुमार को पैरोकार, थाना सादात बनाया गया है।

कुछ चौकियों का कार्यभार यथावत कुछ चौकियों के प्रभारी पदों पर कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इन चौकियों में कार्यरत अधिकारियों का प्रदर्शन और क्षेत्रीय नियंत्रण संतोषजनक पाया गया है, इसलिए उन्हें अपने वर्तमान पद पर ही रखा गया है।

पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की कवायद विभागीय सूत्रों ने बताया कि स्थानांतरण की यह कार्रवाई सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना है। एसपी डॉ. ईरज राजा के निर्देश पर सभी संबंधित थानाध्यक्षों को आदेशित किया गया है कि नव-तैनात कर्मियों को तुरंत कार्यभार ग्रहण कराया जाए।

एसपी कार्यालय से जारी बयान में कहा गया- यह फेरबदल जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए किया गया है। पुलिस कर्मियों की तैनाती क्षेत्र की आवश्यकता और उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए की गई है।
 
 '