Today Breaking News

गाजीपुर रोजगार मेले में 47 युवाओं को मिली नौकरी, 100 ने दिया इंटरव्यू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को एक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस मेले में लगभग 100 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से विभिन्न पदों के लिए कुल 47 उम्मीदवारों का चयन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था।
इस रोजगार मेले में कई प्रमुख कंपनियों ने शिरकत की। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, गाजीपुर ने संविदा चालक पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया। सेफ एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने सुपरवाइजर, डीएमसी फिनिशिंग ने स्कूल हेल्पर और रैडस्टैड ने सेल्स एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवारों का परीक्षण और साक्षात्कार आयोजित किया।

सेवायोजन अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि ऐसे रोजगार मेले युवाओं को अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें उद्योगों की आवश्यकताओं से भी जोड़ते हैं। चयनित अभ्यर्थियों ने इस पहल को अपने करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आयोजन समिति ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन युवाओं को अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।
 
 '