Today Breaking News

गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी ने की मीटिंग, कहा- किसी भी प्रकार का भुगतान लंबित न रहे

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन और भुगतान से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार का भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

समीक्षा के दौरान संतोष कुमार वैश्य ने समस्त मेडिकल ऑफिसर-इन-चार्ज को टीबी मरीजों को केवल सरकारी दवाएं उपलब्ध कराने और उनकी जांच के प्रति जागरूकता बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान समय पर करने, सभी तहसीलों में नियमित रूप से बीएचएनडी बैठकें आयोजित करने और हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने पर जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, ओपीडी संचालन, सीएचओ और एएनएम की नियमित उपस्थिति तथा स्वास्थ्य केंद्रों की क्रियाशीलता पर भी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव, निशुल्क भोजन, दवा, ड्राप-बैक सुविधा और 48 घंटे रुकवाने की व्यवस्था की समीक्षा की गई। ओपीडी-आईपीडी सेवाओं, एम्बुलेंस सेवा, दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, ई-कवच, आभा आईडी, टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन, क्षय रोग एवं कुष्ठ उन्मूलन सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी शासकीय योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और किसी भी पात्र नागरिक को योजना से वंचित न रहने देने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सुनिल पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एनएचएम), सभी मेडिकल ऑफिसर-इन-चार्ज और अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 '