गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर शराब तस्कर गिरफ्तार, 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर 2 के पूर्वी छोर पर की गई।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जीआरपी टीम ने चंदन कुमार शाह (उम्र लगभग 29 वर्ष) को पकड़ा। चंदन सिवान (बिहार) के तरवार गांव का निवासी है। उसके कब्जे से 'ऑफिसर च्वाइस' ब्रांड की 180 एमएल की 24 बोतलें मिलीं। बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 2880 रुपए आंकी गई है।
इस मामले में जीआरपी थाना गाजीपुर सिटी में मु0अ0स0 21/25, धारा 60(1) एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त चंदन ने बताया कि वह बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाकर ट्रेन के माध्यम से शराब ले जाकर अधिक दामों पर बेचता था। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास का सत्यापन कर रही है।
