Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में मायके छोड़ने के बहाने नवविवाहिता से किया रेप, कोर्ट ने भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले की सुहवल थाना पुलिस ने 20 वर्षीय नवविवाहिता से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 23 वर्षीय आरोपी संदीप बिंद को आज बुधवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे मेदनीपुर तिराहे से उस समय दबोचा जब वह कहीं भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा था।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और उसका मेडिकल मुआयना कराया। इसके उपरांत उसे सक्षम न्यायालय में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए संदीप बिंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुहवल थाना क्षेत्र की एक नवविवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी संदीप बिंद ने उसे मायके छोड़ने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रास्ते में आरोपी ने भूख-प्यास का बहाना बनाकर बाइक रोकी।

उसके कहने पर पीड़िता ने भी नाश्ता किया, जिसके कुछ देर बाद वह अचेत हो गई। होश आने पर उसने खुद को एक अनजान जगह पाया, जहाँ आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।

उसकी तहरीर पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि उपनिरीक्षक शिवमणि सेन और पुलिसकर्मी राहुल, अतुल भारती, कुलदीप बिंद के साथ चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किर उसका चालान कर दिया गया।बाद में कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेंज दिया।
 
 '