Today Breaking News

गाजीपुर में कौशल विकास योजना में ठगी का आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने कौशल विकास योजना में संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरजनपदीय ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दर्जनों युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे लाखों रुपये ऐंठे थे। गिरफ्तारी के बाद कई अन्य पीड़ित भी सामने आ रहे हैं।
यह मामला तब सामने आया जब बीते 17 जुलाई को भदैला निवासी पंकज सोनकर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि प्रयागराज के नैनी स्थित एडीए कॉलोनी निवासी आशीष अरोड़ा से उनका संपर्क हुआ था। आशीष ने खुद को पहुंच वाला बताकर केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना में संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

आरोपी आशीष ने नौकरी के लिए पंकज सोनकर से 7 लाख रुपये नकद और 1.5 लाख रुपये खाते में मांगे। पंकज के अलावा अमरदीप चौहान, मनीष यादव, मनीष शर्मा, विशाल सोनकर, आदित्य सोनकर, अमित जायसवाल और सुनील सोनकर जैसे कई अन्य युवा भी उसके झांसे में आ गए। पैसे मिलने के बाद, आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड, काल लेटर और टीएडीए पास उनके व्हाट्सएप पर भेजे।

हालांकि, जब किसी को भी वास्तविक नियुक्ति नहीं मिली, तो पीड़ितों को संदेह हुआ। उन्होंने पड़ताल की तो पूरा मामला फर्जी निकला। जब पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी ने उन्हें धमकाना और जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया।

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपी आशीष अरोड़ा को औड़िहार से गिरफ्तार कर लिया।

क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय के निर्देश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
 
 '