गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़, शातिर बदमाश घायल, अवैध तमंचा बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान शातिर चोर और लुटेरा अंगद यादव पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना फरिदहां हाल्ट के पास उस समय हुई जब स्वाट टीम और थाना पुलिस संयुक्त रूप से संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों भागने लगे। पीछा करने पर टड़वा गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश
बाइक गिरने के बाद एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अंगद यादव को पैर में गोली लग गई। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध .315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
गिरफ्तार बदमाश की पहचान अंगद यादव (22 वर्ष) पुत्र पारसनाथ यादव, निवासी ग्राम रद्दीपुर, थाना रामपुर मांझा, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अंगद पर चोरी, लूट, मारपीट और आर्म्स एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
घायल को अस्पताल भेजा गया, फरार साथी की तलाश जारी
घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी सैदपुर में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक रोहित कुमार मिश्रा और थानाध्यक्ष खानपुर राजीव पांडेय अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने मामले में आवश्यक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
