Today Breaking News

गाजीपुर में स्कूटी-ट्रक की भिड़ंत, दो युवतियां गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के महनवा के पास नेशनल हाईवे पर स्कूटी और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार दो युवतियां खुशी और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक बालू लदा ट्रक नेशनल हाईवे के किनारे खड़ा था। बताया गया कि हाईवे पर एक बड़े फीटर का निर्माण कार्य चल रहा था और कच्ची सड़क होने के कारण ट्रक चालक हाईवे किनारे बालू ट्रैक्टर पर उतार रहा था।

खुशी और मुस्कान अपनी स्कूटी से मऊ की तरफ से अपने गांव भौंरहा जा रही थीं। रास्ते में, जहां ट्रक खड़ा था, उनकी स्कूटी उससे जा टकराई, जिससे दोनों युवतियां बुरी तरह घायल हो गईं।
 
 '