गाजीपुर में मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र के शेरमठ के पास एक मालगाड़ी की चपेट में आने से 55 वर्षीय ग्रामीण विक्रमा यादव की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त भांवरकोल के जोगामुसाहिब निवासी विक्रमा यादव के रूप में की।
स्वजनों के अनुसार, विक्रमा यादव सुबह अपने ससुराल मुहम्मदपुर जा रहे थे। इसी दौरान वह एक अप मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया।
मृतक विक्रमा यादव के दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं, जबकि उनकी पत्नी रेखा घर पर रहती हैं। पति की मौत की खबर मिलने के बाद पत्नी रेखा का हाल बेहाल है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।
