Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध तमंचे के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में अपराध नियंत्रण अभियान के तहत करंडा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार को चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह की टीम ने की। अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
चेकिंग अभियान के दौरान, पुलिस टीम ने मानिकपुर कोटे निवासी बिट्टू यादव उर्फ विशाल यादव पुत्र जिउत यादव को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक .315 बोर का तमंचा और एक .315 बोर का खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त के खिलाफ करंडा थाने में पहले से ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आवश्यक धाराएं जोड़कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। बरामदगी और गिरफ्तारी से संबंधित रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया के लिए आगे भेजा गया है।
 
 '