Ghazipur News: पुलिस ने 10 किलो गांजा बरामद किया, दो तस्कर गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में जमानिया पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई में 10.568 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस मामले में अपाची मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत यह सफलता मिली। स्टेशन चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ बरुईन नहर के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके पास से 10.568 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हरिओम जायसवाल (निवासी चकजैनब, बरेसर) और शिवकुमार (निवासी मुबारकपुर गंगौली, कासिमाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये दोनों मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल थे और इसे कहीं सप्लाई करने जा रहे थे।
बरामदगी के आधार पर, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस गिरफ्तारी अभियान में स्टेशन चौकी प्रभारी अश्वनी प्रताप सिंह के साथ हेड कांस्टेबल गोवर्धन यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव और कांस्टेबल रमाशंकर शामिल थे।
