Today Breaking News

गाजीपुर में 1100 वाहनों का चालान, 150 सीज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यातायात माह के तहत पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1100 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 150 वाहनों को जब्त (सीज) कर लिया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में सड़क हादसों को कम करना है।
एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह कार्रवाई डीआईजी वाराणसी के निर्देश और एसपी गाजीपुर के मार्गदर्शन में की जा रही है। अभियान के तहत डग्गामार, अनफिट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसमें बाइक, ऑटो, चार पहिया वाहन, बस और ट्रक सहित सभी प्रकार के वाहनों की गहन जांच की गई।

यह अभियान सुबह से शुरू होकर देर शाम 7 बजे तक जारी रहा। संयुक्त टीम सड़कों पर लगातार तैनात रही और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। इस सख्ती के कारण शहर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता और भय का माहौल देखा गया।

कार्रवाई के बाद पुलिस लाइन में वाहन स्वामियों और चालकों की भीड़ जमा हो गई। कुछ वाहन मालिकों ने कागजात दिखाने के बावजूद कार्रवाई किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह अभियान जिले में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए एक आवश्यक प्रयास है।
 
 '