Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल मार्ग पर गहमर स्टेशन के पास शुक्रवार रात एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। 
शनिवार सुबह गहमर रेलवे स्टेशन के अप लाइन पर किलोमीटर संख्या 682 के 1-3 के स्टार्टर सिग्नल के पास शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने एक छत-विक्षत शव देखा। शव मिलने की सूचना गांव में तेजी से फैल गई, जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन अधीक्षक ने रेल कर्मचारियों को भेजकर शव को रेलवे ट्रैक से बाहर निकलवाया और मेमो के साथ थाना कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और आसपास मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय ने बताया कि मृतक युवक की आयु लगभग 35 वर्ष है। पुलिस युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। इसके लिए आसपास के थानों से भी जानकारी जुटाई जा रही है और सोशल मीडिया की मदद भी ली जा रही है। पुलिस को जल्द ही सफलता मिलने की उम्मीद है।
 
 '