गाजीपुर में लड़कियों को बचाने के चक्कर में कार गड्ढे में गिरी, चालक सहित 4 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के अरंगी गांव के समीप शनिवार शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में कार चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से कार से निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक रामपुर, बिहार से अरंगी की ओर जा रहा था। तभी सड़क पर कुछ लड़कियों को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे धान के खेत में पलट गया।
पुलिस की पूछताछ में चालक रवि कुमार ने बताया कि वाहन मालिक रामपुर, बिहार निवासी सतेंद्र पाल हैं। वह दिलदारनगर क्षेत्र के अरंगी गांव जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
