Today Breaking News

गाजीपुर में छेडखानी और पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सुहवल थाना पुलिस ने शुक्रवार को 14 वर्षीय किशोरी के साथ छेड़छाड़ और पाक्सो एक्ट के मामलें में वांछित 23 वर्षीय आरोपी मनीष पासवान को थाना क्षेत्र के तारीघाट रेलवे क्रासिंग के समीप से धर दबोचा,जो कहीं भागने की फिराक में था।
पुलिस ‌ने दबोचे गये आरोपी को‌ हिरासत में लेकर थाना चली आई,जहाँ उससे पूछताछ के बाद उसका मेडिकल मुआयना के बाद चालान कर दिया, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी जो हाई स्कूल की छात्रा है,वह अपने घर से स्कूल जा रही थी।


इसी दौरान उसके पीछे से बगल का ही एक मनबढ युवक उसे अश्लील शब्द बोलने लगा, यह देख किशोरी ने आपत्ति जताई, जिससे खार खाए युवक ने बीच रास्ते में ही उससे छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद किशोरी ने शोर मचाना शुरू किया, यह देख खुद पकडे जाने के डर से मनबढ मौके से फरार हो गया।

जिसके बाद पिडिता अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना की वारदात की जानकारी दी,जिसके बाद पिडिता अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी ,जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा ‌दर्ज कर लिया गया,और आरोपी की तलाश में जुट गई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष भोलानाथ सरोज ने बताया कि नाबालिग छात्रा संग छेड़छाड़ के मामलें में आरोपी को दबोच उसका चालान कर दिया गया है।
 
 '