गाजीपुर की बेटी अर्पिता राय बनीं डिप्टी कलेक्टर, प्रदेश में 7वीं रैंक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद स्थित करीमुद्दीनपुर गांव की अर्पिता राय ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) परीक्षा में लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की है। उन्होंने इस बार प्रदेश में सातवीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया है।
इससे पहले, अर्पिता ने वर्ष 2022 की MPPSC परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की थी, जिसके परिणामस्वरूप उनका चयन जनपद पंचायत सीईओ के पद पर हुआ था। अब वह डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। अर्पिता राय करीमुद्दीनपुर निवासी श्रीनिवास राय की सबसे छोटी बेटी हैं और व्यवसायी जगनिवास राय की भतीजी हैं।
उनकी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा इंदौर में हुई, जहां उनके पिता श्रीनिवास राय अपना व्यवसाय संचालित करते हैं। अर्पिता का पहला चयन लेखपाल के पद पर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस सफलता से संतुष्ट न होकर परिवार की अनुमति से दोबारा प्रयास किया। वर्ष 2023 की MPPSC परीक्षा में उन्होंने सातवीं रैंक प्राप्त कर उपजिलाधिकारी (डिप्टी कलेक्टर) का पद सुनिश्चित किया।
अर्पिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और चाचा श्रीनिवास राय को दिया है। उनके भाई केसरी नंदन राय, राहुल राय, बहन प्रियंका, आकांक्षा व प्रज्ञा राय सहित गांव के विनोद राय ‘गुड्डू’, आशुतोष राय, बबलू राय, रंजीत राय और अवनीश राय ने कहा कि अर्पिता की यह उपलब्धि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
