गाजीपुर में अवैध कब्जे, मारपीट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घर में की थी तोड़फोड़
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने अवैध कब्जे और मारपीट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गाजीपुर शहर के लंका क्षेत्र में एक महिला के मकान पर जबरन कब्जा करने के प्रयास के संबंध में की गई। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने रविवार को इन अभियुक्तों को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, यह गिरफ्तारी अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
इस मामले में वादिनी सुमित्रा देवी, पत्नी स्व. शिवगोविन्द यादव, निवासी मुहल्ला तुलसीसागर लंका, थाना कोतवाली गाजीपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि 8 नवंबर 2025 की रात 3 से 4 बजे के बीच कुछ लोग उनके मकान पर कब्जा करने की नीयत से पहुंचे।
आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की, घरेलू सामान तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में प्रवीण सिंह व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने जांच के दौरान दोनों अभियुक्तों को महराजगंज हाईवे तिराहा के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश सिंह (35 वर्ष), निवासी ताडीघाट, थाना सुहवल, जनपद गाजीपुर और प्रवीण सिंह उर्फ लव (29 वर्ष), पुत्र विजय कुमार सिंह, निवासी बरहपुर, थाना नन्दगंज, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश सिंह पर पहले भी थाना सुहवल और कोतवाली में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रवीण सिंह के खिलाफ भी इसी मामले में कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली और उनकी टीम ने की। दोनों आरोपियों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।
