गाजीपुर में जिला सहकारी बैंक शाखा में बैंक कैशियर की सोते समय मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा में एक कैशियर का सोते समय निधन हो गया। यह घटना बीएसएनएल एक्सचेंज के पास स्थित बैंक शाखा में हुई। मृतक की पहचान 54 वर्षीय त्रिभुवन शर्मा के रूप में हुई है, जो करंडा थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर गांव के निवासी थे।
एडीओ सहकारिता विभाग विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि त्रिभुवन शर्मा पिछले तीन वर्षों से इस शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। वह अक्सर ड्यूटी खत्म होने के बाद बैंक में ही रात बिताते थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार देर रात भोजन करने के बाद त्रिभुवन शर्मा ने प्रतिदिन की तरह बैंक के अंदर अपने बिस्तर पर सो गए और चैनल गेट अंदर से बंद कर लिया था। शुक्रवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठे, तो उनके रसोइए पवन गोंड ने गेट से आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने जंगले की ग्रिल से डंडे के सहारे जगाने का प्रयास किया, लेकिन फिर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद अनहोनी की आशंका हुई।
बैंक में कैशियर की मौत की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। मकान मालिक डॉ. नागेंद्र सिंह ने तत्काल शाखा प्रबंधक और परिजनों को सूचना दी। शाखा प्रबंधक सूर्यजीत यादव और मृतक के पुत्र सोनू शर्मा मौके पर पहुंचे। शाखा प्रबंधक ने दूसरी चाबी से ताला खोलकर बैंक में प्रवेश किया।
निजी चिकित्सक ने जांच के बाद त्रिभुवन शर्मा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव को निजी वाहन से अपने पैतृक गांव चाड़ीपुर ले गए और अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। मृतक त्रिभुवन शर्मा पहले से ही बीमार चल रहे थे और किसी गंभीर बीमारी की दवा भी लेते थे।
इस संबंध में थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत आती है, तो नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
