गाजीपुर पुलिस ने जुआ खेलते 2 लोग पकड़े, 24.25 लाख नकद, अवैध हथियार बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने शुक्रवार को रामपुर माँझा थाना क्षेत्र में अवैध जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने बुढ़ऊ बाबा मंदिर के पास एक बंद पड़े विद्यालय (ग्राम चकेरी) से जुआ खेलते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वाराणसी निवासी विनोद कुमार शर्मा (पुत्र स्वर्गीय अमर नाथ शर्मा) और हनुमान प्रसाद चौरसिया (पुत्र मुकुंद लाल चौरसिया) के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 24 लाख 25 हजार रुपये नकद, दो पैकेट ताश के पत्ते, एक गमछा, दो अवैध 315 बोर के तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
बरामदगी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता और उपनिरीक्षक सरोज कुमार पाण्डेय की टीम ने की। इस घटना का खुलासा एसपी सिटी राकेश कुमार मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी एक संगठित जुआ गिरोह से जुड़े हुए प्रतीत होते हैं। पुलिस को गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। एसपी सिटी ने कहा कि अन्य चिह्नित सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी दोहराया कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
