Today Breaking News

गाजीपुर में वाराणसी जा रही बस मकान से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी जा रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्टीयरिंग फेल होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक जर्जर मकान से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार करीब 40 यात्री बाल-बाल बच गए, हालांकि कुछ को हल्की चोटें आई हैं।
यह घटना गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के फतेहउल्लाहपुर इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे और वह वाराणसी की ओर जा रही थी। अचानक बस का स्टीयरिंग जाम हो गया, जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे सड़क किनारे बने पुराने मकान से टकरा गई।

दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि अचानक बस हिलने लगी, एक जोरदार आवाज आई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के अनुसार, यदि यह मकान न होता तो बस सड़क से नीचे उतर जाती, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।
 
 '