Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में आर्मी जवान ने 112 पुलिस टीम पर किया हमला, आरोपी को हिरासत में

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जंगीपुर थाना क्षेत्र के पिथापुर गांव में शुक्रवार को एक आर्मी जवान ने 112 नंबर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस टीम एक विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी, जिसकी जानकारी पिथापुर निवासी एक युवती ने अपने पड़ोसी से हुए झगड़े के संबंध में दी थी। हमला करने वाला जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था।
पुलिस टीम के गांव पहुंचने पर वहां मौजूद आर्मी जवान राजीव कुमार भारती पुत्र देवचन्द राम ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी राजीव कुमार भारती को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी राजीव कुमार भारती के खिलाफ युवती और पुलिस टीम के साथ मारपीट करने के आरोप में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
 
 '