Today Breaking News

गाजीपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग, अराजकतत्वों ने रोकी ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार दोपहर पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल लाइन पर भदौरा स्टेशन के पास राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग की घटना हुई। 84 बी फाटक के पास अराजकतत्वों ने ट्रेन को रोका, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन लगभग पांच मिनट तक खड़ी रही।
श्रमजीवी एक्सप्रेस गहमर स्टेशन से निर्धारित समय पर चली थी। भदौरा स्टेशन के पास लूप लाइन का सिग्नल मिलने पर जब ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर रही थी, तभी कुछ अराजकतत्वों ने 84 बी रेलवे क्रॉसिंग के पास चेन पुलिंग कर दी। अचानक ब्रेक लगने से तेज आवाज हुई और ट्रेन रुक गई।

चेन पुलिंग करने वाले अराजकतत्व ट्रेन से उतरकर तुरंत फरार हो गए। ट्रेन की सुरक्षा में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की स्कॉट पार्टी उन्हें पकड़ने में विफल रही। पायलट और लोको पायलट ने मौके पर पहुंचकर समस्या को ठीक किया, जिसके बाद ट्रेन को भदौरा स्टेशन के लूप लाइन में प्लेटफॉर्म तीन पर खड़ा किया गया।

इस घटना के कारण ट्रेन पांच मिनट तक रेलवे क्रॉसिंग पर रुकी रही, जिससे क्रॉसिंग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। पीछे आ रही लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन को भी गहमर स्टेशन पर रोकना पड़ा।

क्रॉसिंग पर फंसे लोगों ने आरोप लगाया कि गहमर, करहिया और भदौरा स्टेशन अराजक तत्वों का अड्डा बन गए हैं। उनका कहना था कि इन स्टेशनों पर लगभग प्रतिदिन किसी न किसी ट्रेन को रोका जाता है, जिससे आम जनता को परेशानी होती है। लोगों ने आरपीएफ और जीआरपी द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई न किए जाने पर भी सवाल उठाए। स्टेशन मास्टर आरके चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अराजकतत्वों ने लूप लाइन में जा रही ट्रेन में चेन पुलिंग की थी।
 
 '