Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली विभाग का एक्शन, 12 केबल कटीं, 3 पर मुकदमा, स्मार्ट मीटर से आक्रोश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बिजली विभाग ने 'सक्सेज स्टोरी' अभियान के तहत शहरभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बकाया बिल जमा न करने वाले 12 उपभोक्ताओं की बिजली केबल काटी गईं। वहीं, बिजली चोरी करते पकड़े गए तीन लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह अभियान अधिशासी अभियंता (नगर) गोपाल सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। टीम ने रायगंज, टाउनहॉल और कपूरपुर जैसे क्षेत्रों में दर्जनों घरों की बिजली आपूर्ति की जांच की। अभियान का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी पर अंकुश लगाना और राजस्व वसूली में वृद्धि करना था।

चेकिंग के दौरान विभाग ने पांच उपभोक्ताओं के पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर स्थापित किए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि स्मार्ट मीटर प्रणाली से रीडिंग खुद दर्ज होती है, जिससे गलत बिलिंग और बिजली चोरी की आशंका काफी कम हो जाती है।

अभियान में सात उपभोक्ताओं के मीटरों में 'स्टोर रीडिंग' पाई गई, जो मीटर बंद कर डेटा छिपाने का प्रयास था। विभाग ने इन सभी उपभोक्ताओं से अतिरिक्त चार्ज वसूलना शुरू कर दिया है और आगे की जांच जारी है।

गोपाल सिंह ने बताया कि लाल दरवाजा, पुलिस लाइन नंबर-1 और बड़ीबाग फीडर को विशेष रूप से इस अभियान के लिए चुना गया था। इन इलाकों से लंबे समय से लाइन लॉस और बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने यहां कई अवैध कनेक्शन और छेड़छाड़ किए गए मीटर भी पकड़े।

शहर में स्मार्ट मीटर लगने के बाद कई उपभोक्ताओं ने बिजली बिल अधिक आने की शिकायतें की हैं। इस संबंध में एक्सईएन संजय सिंह ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को बिल ज्यादा लग रहा है, वे चेक मीटर लगवाकर जांच करा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मीटरों में किसी तकनीकी गड़बड़ी या गलत बिलिंग की संभावना नहीं है।

विभाग की इस सख्त कार्रवाई से बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब अन्य इलाकों में भी इसी तरह के अभियान चलाने की तैयारी में हैं, ताकि लाइन लॉस को कम किया जा सके और बिजली वितरण में पारदर्शिता बढ़ाई जा सके।
 
 '