Today Breaking News

गाजीपुर में 16 साल का लड़का ₹1.5 लाख की चोरी में पकड़ाया, साथी की तलाश जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। गहमर थाना क्षेत्र के करहिया मोड़ के पास से एक 16 वर्षीय किशोर को ₹1.5 लाख की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह राशि एक दुकान से चुराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी जमानिया के मार्गदर्शन में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। संदिग्ध दिखने पर बालक रितेश कुमार निवासी संतरामगंज बाजार, सेवराई, गहमर, गाजीपुर को रोका गया।

उसकी तलाशी लेने पर उसके झोले से ₹500 के 200 नोट, ₹200 के 199 नोट और ₹100 के 102 नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत ₹1,50,000 है।

पूछताछ में रितेश ने बताया कि उसने यह पैसा 2/3 नवंबर 2025 की रात को अपने साथी फिरोज के साथ मिलकर वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय सूरज साह, निवासी सतरामगंज बाजार, सेवराई, गहमर की दुकान से चुराया था। रितेश ने बताया कि वह फिरोज को केवल भदौरा रेलवे स्टेशन पर पानी बेचने वाले के रूप में जानता है और उसके पिता या घर के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

इस सम्बन्ध में गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि चोरी के संबंध में पीड़ित वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 3 नवंबर को गहमर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने विधि का उल्लंघन करने वाले बालक को उसके अपराध से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उसके दूसरे साथी फिरोज की तलाश जारी है।
 
 '