गाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान की तैयारियां तेज:एसपी ने घाट पर सुरक्षा-सफाई के दिए निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व और मेले की तैयारियों का जायजा लिया गया। मंगलवार शाम पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना करंडा क्षेत्र के चोचकपुर मौनी बाबा गंगा घाट और मेला परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। 5 नवंबर को होने वाले इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं, जबकि 5 से 11 नवंबर तक मठ-मंदिर परिसर में पारंपरिक मेला आयोजित होगा।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को घाटों की साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को पूरी तरह तैयार रखा जाए।
साथ ही, मेले और घाटों पर भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने को भी कहा गया, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से स्नान कर सकें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
निरंतर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। निरीक्षक, उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गाजीपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, थाना करंडा पुलिस बल और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे।
