गाजीपुर में जर्जर सड़क से ई-रिक्शा का पहिया टूटा, बाल-बाल बची सवारियां
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क के दावों के विपरीत मिश्रबाजार मार्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोमवार शाम इसी मार्ग पर एक ई-रिक्शा का पहिया गहरे गड्ढे में फंसने से टूट गया। हालांकि, सवारियां बाल-बाल बच गईं, लेकिन चालक को आर्थिक नुकसान हुआ।
यह घटना जिला मुख्यालय के मिश्रबाजार मार्ग पर हुई, जहां ई-रिक्शा सवारियों को लेकर जा रहा था। गड्ढे में पहिया फंसने से रिक्शे का अगला पहिया टूट गया और झटके से सवारियां आपस में टकरा गईं। ई-रिक्शा चालक गुड्डू ने बताया कि खराब सड़क के कारण रिक्शे का पहिया टूटा है और इस मार्ग पर रोजाना कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मिश्रबाजार मार्ग की दुर्दशा लंबे समय से बनी हुई है और मरम्मत के नाम पर केवल आश्वासन मिलते हैं। सड़क किनारे के दुकानदारों ने बताया कि धूल और गड्ढों के कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। बारिश के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क का अंदाजा लगाना और भी कठिन हो जाता है।
नागरिकों ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल कार्रवाई करने और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आम जनता को राहत मिल सके। फिलहाल, गाजीपुर में "गड्ढा मुक्त सड़क" का सरकारी दावा जमीनी हकीकत से दूर नजर आ रहा है।
