गाजीपुर में फसल डूबने से सदमे में किसान की मौत, परिजन बोले- खेत देखकर आया हार्टअटैक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के भड़सर गांव (नवपुरवा) में रविवार को एक किसान की खेत में धान की फसल डूबी देखकर सदमे से मौत हो गई। मृतक की पहचान 70 वर्षीय शंकर राजभर पुत्र शिवाजी रघुनाथ राजभर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शंकर राजभर रविवार सुबह अपने खेत की ओर गए थे। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण उनके खेत में पानी भर गया था और धान की फसल पूरी तरह डूब चुकी थी। यह दृश्य देखकर वे अचानक अचेत होकर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिरनो पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शंकर राजभर दूसरों की जमीन लेकर खेती करते थे और कृषि ही उनकी आजीविका का मुख्य साधन थी। फसल की बर्बादी से उन्हें मानसिक आघात लगा था।
उनके निधन से परिवार में दुख का माहौल है। शंकर राजभर के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। पूरे गांव में शोक व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि वे मेहनती और मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। बारिश से फसल के नुकसान और आर्थिक क्षति के कारण यह घटना हुई।
