गाजीपुर SP ने मृत मुख्य आरक्षी के परिवार को पुलिसकर्मियों के योगदान से ₹25.53 लाख की मदद की
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाने में तैनात मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार सिंह की आकस्मिक मृत्यु के बाद, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने उनके आश्रित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की। सोमवार को एसपी ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान से एकत्रित 25,53,919 रुपये की धनराशि का चेक मृतक मुख्य आरक्षी की पत्नी को सौंपा।
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार, यह राशि विभाग की एकता और सहयोग का प्रतीक है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमारा साथी परिवार आज हमारे साथ नहीं है, लेकिन उसकी याद और योगदान हमारे साथ रहेगा। हमारी कोशिश है कि इस राशि से उनके परिवार को कुछ आर्थिक सहारा मिले।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे सहयोगात्मक प्रयास जारी रहेंगे।
स्थानीय पुलिसकर्मियों ने इस पहल को "भाईचारे की मिसाल" बताया है। उनका कहना है कि इस कदम से न केवल मृतक अधिकारी के परिवार को राहत मिली है, बल्कि विभागीय एकजुटता और पुलिस की मानवीय छवि को भी बल मिला है। यह पहल गाजीपुर पुलिस के उस संकल्प को दर्शाती है, जिसमें विभाग अपने साथी के परिवार के दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहता है।
