गाजीपुर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मुकदमा दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टड़वा गांव में सोमवार की सुबह विवाहित आंचल गिरी पत्नी पंकज का शव घर के कमरे में पंखे के सहारे फांसी पर झूलता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम से जांच कराई। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
सूचना मिलते ही मृतका के पिता दीनबंधु गिरी व भाई अजीत और अंकित गिरी निवासी रेवरिया (थाना दुल्लहपुर) मौके पर पहुंचे। मृतका के भाई अंकित की तहरीर पर आंचल के पति पंकज, देवर टुनटुन, सास मीरा देवी, ससुर कन्हैया गिरी सहित दो अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मृतका की देवरानी काजल ने बताया कि आंचल का पति पंकज अंबाला में जेसीबी चलाने का काम करता है। रविवार रात परिवार के सभी सदस्य हंसी-खुशी भोजन कर सो गए थे। आंचल अपने दो वर्षीय बेटे आदर्श के साथ कमरे में थी, जबकि चार वर्षीय बेटी सौम्या दादी के साथ सो रही थी। सुबह आदर्श के तेज रोने की आवाज पर जब दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला।
कई बार आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो दीवार में बने छेद से झांककर देखा गया। अंदर आंचल पंखे से फांसी के फंदे पर झूलती मिली। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया।
खानपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, तहरीर के आधार पर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
