Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर पुलिस ने पशु तस्कर को किया गिरफ्तार, 5 गोवंश और मिनी ट्रक के साथ भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भांवरकोल थाना पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच गोवंश और एक महिंद्रा सुप्रो मिनी ट्रक बरामद किया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई रविवार को गंगा नदी तट के पास सलारपुर-पलिया मार्ग पर की। बरामद मिनी ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर UP61 AT 3128 है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त इन पशुओं को नाव के माध्यम से चौसा (बिहार) होते हुए पश्चिम बंगाल ले जाने की फिराक में था। इनका उद्देश्य पशुओं का वध करना था।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चालक मंजीत गिरि को गिरफ्तार कर लिया। मंजीत गिरि पुत्र बसंत गिरि, नसीरपुर मठिया, ग्राम पंचायत मनिया, थाना भांवरकोल का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है।

वहीं, गाड़ी में सवार एक अन्य व्यक्ति और रेकी कर रहे आठ अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर भांवरकोल थाने में मु.अ.सं. 248/25, धारा 3/5ए/5बी/8 गोहत्या निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष संतोष राय ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '