Today Breaking News

गाजीपुर में अल्ट्रासाउंड सेंटर पर महिला से अश्लीलता, केस दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने रसड़ा रोड स्थित एस पैथोलॉजी मरियम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अश्लीलता करने और महिला स्टाफ की अनुपस्थिति में अल्ट्रासाउंड जांच करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता ने सोमवार को उप जिलाधिकारी कासिमाबाद लोकेश कुमार और कोतवाल नंदकुमार तिवारी को लिखित शिकायत देकर केंद्र संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। देर रात पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर टेक्नीशियन पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायत में महिला ने बताया कि वह सोमवार को उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच कराने गई थी। जब उसने पूछा कि बिना महिला स्टाफ के जांच कैसे होगी, तो काउंटर पर बैठे कर्मी ने उसे स्वयं कपड़ा खोलने को कहा। आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर/टेक्नीशियन ने डांटते हुए खुद उसके कपड़े उतार दिए और जांच के दौरान अनुचित व्यवहार किया।

महिला का कहना है कि जाति विशेष के आधार पर भेदभावपूर्ण व्यवहार भी किया गया। उसके अनुसार, जांच के दौरान आरोप है कि उसका वीडियो भी बनाया गया और अन्य महिलाओं के साथ भी सेंटर पर ऐसा ही व्यवहार किया गया है।

इस संबंध में उप जिलाधिकारी लोकेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। पीड़िता को कोतवाली भेजते हुए प्रभारी निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और सेंटर की जांच कर कार्रवाई होगी।

वहीं, कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर टेक्नीशियन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
 
 '