Today Breaking News

गाजीपुर में 12 प्रशिक्षु अधिकारियों का आगमन, जिलाधिकारी ने किया स्वागत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में भारत सरकार की विभिन्न अखिल भारतीय एवं केंद्रीय सेवाओं के 12 प्रशिक्षु अधिकारी पहुंचे हैं। ये अधिकारी जिले में ग्रामीण जीवन और विकास की जमीनी हकीकत को समझेंगे।
इन प्रशिक्षु अधिकारियों में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), तीन भारतीय पुलिस सेवा (IPS), दो भारतीय विदेश सेवा (IFS), एक भारतीय वन सेवा, एक भारतीय कॉर्पोरेट विधि सेवा (ICLS), तीन भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) और एक भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) के अधिकारी शामिल हैं।

जनपद पहुंचने पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने अधिकारियों को गाजीपुर की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक संरचना से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने जिले में चल रहे विकास कार्यों, प्रशासनिक प्राथमिकताओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत, ये अधिकारी आगामी दिनों में जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे ग्रामीण जनजीवन, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अध्ययन करेंगे। यह भ्रमण प्रशिक्षु अधिकारियों को व्यावहारिक अनुभव और क्षेत्रीय समझ विकसित करने में सहायक होगा।

जनपद प्रशासन के अनुसार, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी अधिकारियों को समाज की वास्तविक परिस्थितियों से परिचित कराना है। इससे उन्हें नीति निर्माण में जमीनी दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलेगी।
 
 '