Today Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट के बाद गाजीपुर में हाई अलर्ट, SP ने भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर की गश्त

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिल्ली में हुए धमाके के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इसी कड़ी में गाजीपुर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सोमवार शाम को जिले के सभी प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया।
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्वयं मोर्चा संभाला। उन्होंने भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख इलाकों का पैदल भ्रमण किया। एसपी ने पुलिस टीमों को सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

पुलिस की टीमें लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। रेलवे स्टेशन, बाजार और धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। गाजीपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
 
 '