Today Breaking News

गाजीपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के भगीरथपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति और सास को गिरफ्तार किया है। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी।
मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया था कि ससुराल पक्ष ने उनकी बेटी की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। इस संबंध में शादियाबाद थाने में मु0अ0सं0 367/25, धारा 85, 80(2) बीएनएस और 3/4 डीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अभियान के दौरान शादियाबाद के प्रभारी निरीक्षक और उनकी टीम ने रविवार, 23 नवंबर 2025 को इस मामले में वांछित दोनों आरोपियों को परेवा नहर के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शशिकांत राजभर (35 वर्ष), पुत्र लालचंद, और प्रेमशीला (62 वर्ष), पत्नी लालचंद, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
 
 '