गाजीपुर में बाइक और टेंपो की टक्कर, तीन गंभीर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर-आजमगढ़ स्टेट हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के तुर्कुनी (बुद्धुपुर) गांव के पास रात नौ बजे एक बाइक और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सरसेना गांव निवासी आलोक जायसवाल अपनी मौसी को छोड़कर बाइक से घर लौट रहे थे। तुर्कुनी बुद्धुपुर के पास उनकी बाइक दुल्लहपुर की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टेंपो से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो पलट गया।
टेंपो में सवार बिठौरा निवासी मनोज पांडेय, सरदरपुर निवासी मीरा (पत्नी अशोक सिंह) और प्रशांत शुक्ला भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को बिरनो अस्पताल पहुंचाया।
बिरनो अस्पताल में डॉक्टरों ने मनोज पांडेय, मीरा और आलोक जायसवाल की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, प्रशांत शुक्ला को प्राथमिक उपचार के बाद दवा देकर घर भेज दिया गया।
