Today Breaking News

जीआरपी ने ग़ाज़ीपुर सिटी से चोर दबोचा, चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जीआरपी गाजीपुर सिटी ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन और नकदी बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी रविवार को रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी पर की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान युवराज बिंद (20) पुत्र सुरेश बिंद, निवासी राईनी कॉलोनी, मिश्रौलिया, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर बने ट्रेन यार्ड के बगल में नाली पर बैठे हुए पकड़ा।

आरोपी के कब्जे से एक चोरी का रेडमी 13सी आसमानी रंग का मोबाइल फोन और 510 रुपये नकद बरामद हुए। बरामद मोबाइल स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमे से संबंधित है। बरामद सामान की कुल कीमत 8500 रुपये आंकी गई है।

पूछताछ में युवराज बिंद ने बताया कि वह ट्रेनों में आने-जाने वाले यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी कर बेचकर अपना जीवन यापन करता था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रेलवे लक्षीनिवास मिश्र के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्म गौतम के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान का हिस्सा है।

जीआरपी थानाध्यक्ष गाजीपुर सिटी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।
 
 '