गाजीपुर में जानलेवा हमले का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, तलवार से किया था हमला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर पुलिस ने एक जानलेवा हमले के मामले में दूसरे वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महना निवासी औरंगजेब पुत्र जासिम भट्ट के रूप में हुई है। उस पर अपने पड़ोसी से विवाद के दौरान गाली-गलौज करने, जान से मारने की नीयत से तलवार से हमला करने और लगातार धमकी देने का आरोप है। घटना के बाद से औरंगजेब फरार चल रहा था।
दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। वायरलेस मोड़ के पास घेराबंदी कर आरोपी औरंगजेब को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेंगे।
