Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में गैस लीक से 3 झुलसे, बाटी-चोखा बनाते समय हादसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर में नोनहरा थाना क्षेत्र के प्रेम का पूरा गांव में रविवार देर रात गैस सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण एक हादसा हो गया। किचन में बाटी-चोखा बनाते समय अचानक गैस भड़क उठी, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए।

ग्राम निवासी मोती यादव के घर यह घटना हुई। उनके दामाद राजू यादव (37), पत्नी लालसा यादव (35) और बेटी खुशी (15) गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

नोनहरा थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में घटना की कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने संभावना जताई कि परिजन सीधे जिला अस्पताल चले गए होंगे। इस हादसे के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

 
 '