गाजीपुर में युवक की गोली लगने से मौत, मां बोली- अज्ञात व्यक्ति गोली मारकर फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गांव में शनिवार दोपहर करीब दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से 19 वर्षीय युवक निरूपम यादव की मौत हो गई। गोली युवक के सीने के पास लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मुहम्मदाबाद सीएचसी और घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।
मां सुभावती के अनुसार, सेमरा गांव निवासी कृपाल यादव का पुत्र निरूपम यादव अपने घर के बाहर बनी मड़ई में ओढ़ना ओढ़कर सोया हुआ था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने आकर उसके सीने में गोली मार दी। जब तक परिजन मौके पर पहुंचते, हमलावर वहां से फरार हो चुका था।
आनन-फानन में परिजन निरूपम को वाहन से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुहम्मदाबाद ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद वे सेमरा गांव पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक निरूपम यादव आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसकी मौत से मां सुभावती देवी और भाई ऋषभ सहित पूरे परिवार में गहरा शोक है।
