गाजीपुर में अग्रवाल स्वीट्स दुकान पर नकली घी से बन रही थी मिठाई, देशी घी का सैंपल जांच में फेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर की मशहूर मिठाई की दुकान अग्रवाल स्वीट्स एक खाद्य घोटाले में फंस गई है। दुकान से लिए गए देशी घी के नमूने लखनऊ की प्रयोगशाला में जांच में फेल हो गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने दुकान संचालकों और घी सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दीपावली से ठीक पहले 15 अक्टूबर को एफएसडीए और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने अग्रवाल स्वीट्स और उसके गोदाम पर छापेमारी की थी। इस दौरान नकली देशी घी से मिठाइयां और पकवान बनाने का खुलासा हुआ था।
टीम ने मौके से 1439 किलोग्राम नकली देशी घी जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख 35 हजार रुपये बताई गई है। इसे मौके पर ही सीज कर दिया गया था। जब्त किए गए घी के नमूने को जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला भेजा गया था। अब रिपोर्ट में यह नमूना पूरी तरह नकली पाया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद एफएसडीए ने पूरे मामले में कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
