Today Breaking News

गाजीपुर में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से नवविवाहिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव में रविवार को एक झोलाछाप चिकित्सक की कथित लापरवाही से 21 वर्षीय नवविवाहिता रुचि यादव की मौत हो गई। यह घटना रविवार को हुई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गाजीपुर भेजा और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। ससुराल वालों ने इस हादसे की सूचना मायके वालों को दी, जो देर रात तक रेवतीपुर पहुंचने वाले हैं।


मृतका के पति उपेंद्र यादव ने बताया कि आज रविवार शाम को उनकी पत्नी रुचि को दांत दर्द हुआ था। वह मां भागमनियां के साथ गांव के पश्चिम में स्थित एक निजी दंत चिकित्सक के पास इलाज के लिए गईं। वहां झोलाछाप चिकित्सक ने रुचि के हाथ की नस में सुई लगाई।
उपेंद्र के अनुसार, सुई लगाते ही रुचि घबराने लगीं और कुछ देर बाद अचेत हो गईं। उन्हें तत्काल रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद झोलाछाप चिकित्सक अपनी क्लिनिक का शटर गिराकर फरार हो गया।

उपेंद्र यादव ने बताया कि उनकी शादी बलिया जनपद के अजोरपुर गांव में पांच महीने पहले हुई थी। वह स्वयं खेती करते हैं। रेवतीपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अमर कुमार ने पुष्टि की कि महिला को अस्पताल लाए जाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन तहरीर मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 
 '