Today Breaking News

गाजीपुर में एचटी लाइन की चपेट में आने से एक की मौत, एक अन्य घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में बुधवार शाम एक निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई के दौरान हाई टेंशन (एचटी) लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना भांवरकोल थाना क्षेत्र के जसदेवपुर ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम घरजुड़ी में हुई। जानकारी के अनुसार, घरजुड़ी गांव में कन्हैया लाल यादव के निर्माणाधीन मकान की छत ढलाई के लिए लोहे की सरिया बांधी जा रही थी। इसी दौरान सरिया मकान के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाई टेंशन तार से छू गई।

तार में करंट प्रवाहित होने के कारण दोनों मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंधपा निवासी देवनाथ बिंद (45) और उसी गांव के नौशाद अहमद (25) गंभीर रूप से झुलस गए।

दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने देवनाथ बिंद को मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही के लिए उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह को मौके पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
 '