गाजीपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक-युवती की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
मृतकों की पहचान आशीष कुमार (20) पुत्र स्व. मुन्नीलाल, निवासी कुसुम्ही कला, थाना नन्दगंज, और सोनी कुमारी (22) पुत्री सीताराम, निवासी मुबारकपुर कुदरुतुललाह, थाना शादियाबाद के रूप में हुई है। यह दुर्घटना कटघरा गांव के पास शादियाबाद-नन्दगंज मुख्य सड़क पर हुई।
आशीष और सोनी बुधवार शाम कटघरा गांव में मेला देखने गए थे। मेले से लौटते समय, शादियाबाद-नन्दगंज मुख्य सड़क पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े रहे।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गई। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
सोनी कुमारी का विवाह लगभग एक वर्ष पहले हुआ था, लेकिन पति से अनबन के कारण वह अपने मायके में ही रह रही थीं।
आशीष के परिवार को सोनी के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। परिवार के सदस्यों ने बताया कि संभवतः सोनी ने आशीष से लिफ्ट मांगी होगी। मृतक आशीष का एक बड़ा भाई श्रवण कुमार है। श्रवण कुमार के अनुसार, आशीष महाराष्ट्र में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था।
थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक के भाई श्रवण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
