गाजीपुर में ट्रक की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के सुहवल गांव निवासी 40 वर्षीय महिला पूनम पांडेय की गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के सुखदेवपुर चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पति अरूण कुमार पांडेय उम्र करीब 42 वर्ष गम्भीर रूप से जख्मी हो गये।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घायल अरुण कुमार पांडेय को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
परिजनों ने बताया कि अरुण कुमार पांडेय अपनी गर्भवती पत्नी पूनम को जिला अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए बाइक से ले जा रहे थे। सुखदेवपुर चौराहे पर बलिया की ओर से आ रहे एक ट्रक से बचने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई।
बाइक पलटने से पीछे बैठी पूनम ट्रक के पहिए के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका का मायका बडौरा बताया जा रहा है। उनकी शादी करीब 10 साल पहले हुई थी और उनकी एक दस वर्षीय बेटी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज,फरार टृक चालक की तलाश की जा रही है ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। बताया कि घायल पति को चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर किया है।
